Advertisement

बच्चे को सिर के पीछे मारना हो सकता है खतरनाक

माता-पिता अगर सोचते हैं कि सिर पर थपकी मारने से उनके बच्चे सुधर जाएंगे, तो यह गलत है क्योंकि इस तरह का व्यवहार बच्चों को अधिक समय तक सुधार कर नहीं रख सकता है बल्क‍ि उनके लिए खतरनाक जरूर साबित हो सकता है.

बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

आपकी प्यार भरी थपकी आपके बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है. बहुत से माता-पिता ऐसे होते हैं जो अपने बच्चे को कुछ समझाने या फिर डर दिखाने के लिए थपकी लगा देते हैं. हो सकता है आप भी अपने बच्चे को सिर के पीछे हल्के हाथ से मारते हों लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ऐसा करना बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है.

Advertisement

एक शोध के अनुसार, बच्चों के सिर के पीछे थप्पड़ लगाने से पहले दो बार सोचना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. शोध में कहा गया है कि बच्चों के सिर के पीछे हल्के थप्पड़ मारने से उन्हें कई तरह की मानसिक समस्याएं हो सकती हैं और हो सकता है कि वो अपनी समझने की शक्त‍ि भी खो दें.

इस शोध के लिए पिछले पांच दशकों से अलग-अलग पहलुओं का विश्लेषण किया गया है. इस दौरान शोधार्थियों ने एक लाख साठ हजार बच्चों के जीवन का आकलन किया. इस दौरान शोधार्थियों ने इस अनुभव से गुजरने वाले बच्चों और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के विकास के बीच संबंध पाया.

ऑस्टिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से इस अध्ययन की लेखिका एलिजाबेथ जेरशॉफ के अनुसार, सिर के पीछे थप्पड़ लगाना नुकसानदेह है. माता-पिता अगर सोचते हैं कि ऐसा करने से उनके बच्चे सुधर जाएंगे, तो यह गलत है क्योंकि इस तरह का व्यवहार बच्चों को अधिक समय तक सुधार कर नहीं रख सकता है बल्क‍ि उनके लिए खतरनाक जरूर साबित हो सकता है.

Advertisement

यह शोध 'जर्नल ऑफ फैमिली साइकॉलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement