Advertisement

Viral: 'दिलबर' पर नोरा फतेही का डांस जाएंगे भूल, जब देखेंगे ये वीडियो

नोरा फतेही के हिट सॉन्ग दिलबर पर एक शख्स का डांस वीडियो Viral. नोरा को दिया डांस के मामले में तगड़ा कॉम्पटीशन.

नोरा फतेही (इंस्टाग्राम) नोरा फतेही (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

अगस्त में आई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का सॉन्ग 'दिलबर' सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. गाने में नोरा फतेही का शानदार बैली डांस देखने को मिला. ये नोरा के करियर का सबसे हिट नंबर है. गाने ने नोरा को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई. अब सोशल मीडिया पर एक शख्स का दिलबर सॉन्ग पर वीडियो वायरल हो रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि उसके डांस मूव्स देखकर आप एक बार को नोरा को भूल जाएंगे.

Advertisement

ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड हो रहा है. GM नाम के यूजर ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''इसे देखने के बाद मैं दोबारा कभी दिलबर का ऑरिजनल वीडियो नहीं देखूंगा.''

वीडियो में व्हाइट शर्ट-पैंट पहने फॉर्मल लुक में नजर आ रहा ये शख्स किसी पार्टी या इवेंट में दिलबर सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहा है. कमाल का डांस देख वहां मौजूद लोग हूटिंग कर रहे हैं. डांस मूव्स की बात करें तो इस शख्स ने नोरा को कड़ी टक्कर दी है. टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल को शख्स ने बखूबी पकड़ा है. यही नहीं इस शख्स ने बैली डांस भी किया है. 

साल 1999 में आई फिल्म सिर्फ तुम के सुपरहिट हुए गाने 'दिलबर' को तकरीबन 20 साल बाद जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में रीमेक किया गया था. नोरा फतेही पर फिल्माए गए इस रीमेक सॉन्ग को भी खूब पसंद किया गया. लेकिन रीमेक के ऑर्जिनल सॉन्ग पर थि‍रकने वालीं सुष्मिता सेन को नया वर्जन पसंद नहीं आया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement