Advertisement

बैंक से नकली नोट बदल रहा युवक हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में पुलिस ने बैंक से नकली नोट बदलने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से पुलिस ने 500 के 8 नोट बरामद किए हैं, जिनमें से 6 नोट नकली थे.

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • मिर्जापुर,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में पुलिस ने बैंक से नकली नोट बदलने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से पुलिस ने 500 के 8 नोट बरामद किए हैं, जिनमें से 6 नोट नकली थे.

मामला मिर्ज़ापुर के अमानगंज इलाके का है. जहां रहने वाला शानू खान पंजाब नेशनल बैंक में नोट बदलने के लिए लाइन में लगा हुआ था. जब उसका नंबर आया तो वह नोट बदलने काउंटर पर पंहुचा. बैंक के कर्मचारियों को उस युवक के नोट देखकर शक हुआ. उन्होंने नोटों की जांच की तो पाया कि पांच सौ के छः नोट नकली थे.

Advertisement

इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक युवक नकली नोट बदलने की फ़िराक में था. लेकिन बैंक कर्मचारियों की सतर्कता की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement