Advertisement

पंजाबः पुलिस की गोली से युवक की मौत

पंजाब के फरीदकोट में पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों के इशारे पर युवक की हत्या की है. इस मामले को लेकर पुलिस महकमा बैकफुट पर आ गया.

इस मामले में पुलिस फंसती नजर आ रही है इस मामले में पुलिस फंसती नजर आ रही है
परवेज़ सागर
  • फरीदकोट,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

पंजाब के फरीदकोट में पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों के इशारे पर युवक की हत्या की है. इस मामले को लेकर पुलिस महकमा बैकफुट पर आ गया.

यह वारदात फरीदकोट की जैतो मण्डी के पास हुई. वहां अजमेर सिंह थांदेवाला उर्फ़ जिम्मी किसी काम से गया हुआ था. तभी अचानक वहां गोली चली और जिम्मी जमीन पर गिर पड़ा. गोली उसे ही लगी थी और कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

पता चला कि जिम्मी लगी गोली पुलिस ने चलाई थी. मामला बढ़ने पर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अपने बचाव में गोली चलाई थी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि पुलिस किससे अपना बचाव कर रही थी.

मृतक जिम्मी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों के इशारे पर हत्या की इस कार्यवाई को अंजाम दिया है. क्योंकि मृतक जिम्मी कोई अपराधी नहीं था. और न ही उस पर कोई आपराधिक मुकदमा था.

फरीदकोट जिले के एसएसपी ने मीडिया के समक्ष माना कि मृतक अजमेर सिंह थांदेवाला उर्फ़ जिम्मी पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement