Advertisement

यूपीः बस की टक्कर से युवक की मौत, भीड़ ने बस में लगाई आग

यूपी के कानपुर में एक तेज़ रफ़्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • कानपुर,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक तेज़ रफ़्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया और सड़क पर जाम लगाकर घंटों हंगामा किया.

मामला कानपुर के दादा नगर फैक्ट्री एरिया का है. जहां सचेंडी का रहने वाला बृजेश सविता इंडिगो शू कंपनी में काम करता था. मंगलवार की सुबह वह साइकिल से फैक्ट्री जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार बस ने उसे टक्कर मार दी. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

टक्कर मारकर बस चालक भाग रहा था लेकिन जनता ने उसे बस समेत पकड़ लिया. बस का ड्राइवर और बस में सवार यात्री उतरकर भाग गए. गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दी. सूचना देने के बावजूद काफी देर तक पुलिस मौक पर नहीं पहुंची. इस बात से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया.

लगभग एक घंटा देरी से पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. इसके बाद आरोपी बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अब पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement