Advertisement

J-K: हिजबुल में शामिल हुआ आईपीएस अफसर का छोटा भाई

अपने कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने 20 नए युवकों की फोटो जारी किया है जो इस साल मई महीने के बाद संगठन में शामिल हुए हैं. हिजबुल द्वारा जारी इन फोटो में चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें से एक तस्वीर शम्स उल हक नामक एक युवक की है जो नॉर्थ ईस्ट कैडर के एक आईपीएस अफसर का भाई है.

शम्स उल हक शम्स उल हक
विवेक पाठक
  • ,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

बुरहान वानी की बरसी पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने 20 नए युवकों की फोटो जारी की है जो इस साल मई महीने के बाद संगठन में शामिल हुए हैं. हिजबुल द्वारा जारी इन फोटो में चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें से एक तस्वीर शम्स उल हक नामक एक युवक की है जो नॉर्थ ईस्ट कैडर के एक आईपीएस अफसर का भाई है.

Advertisement

दरअसल, शम्स उल हक दो महीने पहले कश्मीर के शोपियां से तब लापता हो गया था जब घाटी में एक ऑपरेशन के तहत सेना ने सात आतंकियों को मार गिराया था. बताया जा रहा है कि हक मूल रूप से दक्षिणी कश्मीर के शोपिया का रहने वाला था और लापता होने से पहले श्रीनगर के हैदरपुरा में रहकर युनानी मेडिसीन में पढ़ाई कर रहा था.

इसे पढ़ें: J-K: हंदवाड़ा में मुठभेड़, सेना ने ढेर किया एक आतंकी

हिजबुल द्वारा जारी की कई तस्वीरो में संगठन में शामिल युवाओं को एक-47 रायफल के साथ दिखाया गया है. अधिकतर युवा दक्षिणी कश्मीर के बताए जा रहे हैं जबकि कुछ मध्य कश्मीर और उत्तर कश्मीर के भी हैं. जारी तस्वीरों में मुख्य तौर पर शामिल नए आतंकियों में शम्स उल हक, वसीम अहमद, तौसीफ अहमद ठोकर, इरफान रशीद डर और फिरोज़ अहमद डर का नाम है.

Advertisement

हिजबुल मुजाहिद्दीन ने इन तस्वीरों को तब जारी किया है जब सरकार घाटी में युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement