Advertisement

नहीं ले रहा वनडे से संन्यास: यूनुस खान

इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा. एक तरफ वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन तो दूसरी तरफ टीम के मुख्य चयनकर्ता मोइन खान का कैसिनो विवाद. इन सबके बीच अब टीम के सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान के संन्यास को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनुस खान पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनुस खान
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 26 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा. एक तरफ वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन तो दूसरी तरफ टीम के मुख्य चयनकर्ता मोइन खान का कैसिनो विवाद. इन सबके बीच अब टीम के सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान के संन्यास को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है.

दरअसल, मंगलवार सुबह को यूनुस खान नाम के एक ट्विटर अकाउंट से वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया गया. यह खबर तुरंत ही मीडिया में छा गई. हालांकि, कुछ देर बाद ही खुद यूनुस खान ने इस खबर को खारिज कर दिया. यूनुस खान ने दावा किया कि उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है. साथ ही कहा कि उनका वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का कोई प्लान है.

Advertisement

यूनुस ने कहा कि वे फॉर्म में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वर्ल्ड कप के बाद भी खेलते रहेंगे.

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने यूनुस खान पर ऊंगली उठाई थी. पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने तो उन्हें पाकिस्तान की बेहतरी के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की नसीहत तक दे दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement