Advertisement

राहुल द्रविड़ की बदौलत अच्छा टेस्ट बल्लेबाज बनाः यूनिस खान

टेस्ट में पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार यूनिस खान ने कहा है कि बल्लेबाज के तौर पर उनके निखरने में भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा योगदान है.

राहुल द्रविड़ और यूनिस खान (FILE PHOTO) राहुल द्रविड़ और यूनिस खान (FILE PHOTO)
aajtak.in
  • कराची,
  • 06 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

टेस्ट में पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार यूनिस खान ने कहा है कि बल्लेबाज के तौर पर उनके निखरने में भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा योगदान है.

यूनिस ने कहा कि अगर वह पाकिस्तानी टीम में तीसरे नंबर पर दमदार बल्लेबाज बन सके हैं तो इसका श्रेय द्रविड़ को जाता है. उन्होंने कहा, 'अपने करियर की शुरुआत में द्रविड़ से मिली सलाह ने मुझे शीर्ष स्तरीय बल्लेबाज के रूप में निखरने में मदद मिली जो तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके.'

Advertisement

यूनिस ने कहा कि उन्होंने एक दौरे पर और बाद में कई बार द्रविड़ से बल्लेबाजी तकनीक पर बात की और उनसे बहुत अच्छी सलाह मिली. उन्होंने कहा, 'द्रविड़ आला दर्जे का खिलाड़ी था और आधुनिक दौर के महान खिलाडि़यों में से एक हैं. मैंने उससे बहुत कुछ सीखा.'

उन्होंने पहली बार यह भी स्वीकार किया कि 2009 में कप्तानी छोड़ने का उनका फैसला गलत था. उन्होंने कहा, 'मुझे 2009 में जब कप्तान बनाया गया तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने मुझसे कहा था कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर मैं खुद इस्तीफा दे दूं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में अबूधाबी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि मैं टीम को एकजुट नहीं कर पा रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement