Advertisement

21 दिन में तीसरी बार नोएडा पहुंचे योगी, युवा महोत्सव में हुए शामिल

योगी ने कहा- भाइयों और बहनों आप सब जानते है आपकी जो ये अवस्था है, कुछ कर गुजरने की अवस्था है. ये जो उम्र हैं आप कुछ भी कर सकते हैं. आप भारत के इतिहास को उठा कर देखिए या दुनिया के इतिहास के उठा कर देखिए, जिसने भी परिवर्तन किया है वो युवा हैं.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज शुक्रवार को नोएडा में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि युवा देश की ऊर्जा का प्रतीक है. भारत सबसे युवा देश. युवाओं ने हर क्षेत्र में लोहा मनवाया है. 21 दिन में सीएम योगी का नोएडा का ये तीसरा दौरा है. इससे पहले  23 और 25 दिसंबर को योगी नोएडा आए थे जबकि अंधविश्वास के कारण इससे पहले यूपी के सीएम नोएडा आने से बचते रहे हैं.

Advertisement

योगी ने कहा- भाइयों और बहनों आप सब जानते है आपकी जो ये अवस्था है, कुछ कर गुजरने की अवस्था है. ये जो उम्र हैं आप कुछ भी कर सकते हैं. आप भारत के इतिहास को उठा कर देखिए या दुनिया के इतिहास के उठा कर देखिए, जिसने भी परिवर्तन किया है वो युवा हैं.

बता दें कि इस कार्यक्रम में  6000 युवाओं ने  शिरकत की है.  ये महोत्सव 16 जनवरी तक चलने वाला है. कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के लिए गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. यह महोत्सव 16 जनवरी तक चलेगा. पिछले साल यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया था. उस समय भी प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कार्यक्रम को संबोधित किया था.

Advertisement

पीएम मोदी ने किया संबोधित

युवा महोत्सव में पीएम मोदी ने देशभर के युवाओं को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए संबोध‌ित कर किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में इसरो के वैज्ञान‌‌िकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया के विषयों पर संकल्प लेने का बेहतीन अवसर है. उन्होंने इसे देश के युवाओं और ऊर्जा के ल‌िए बेहद प्रेरणादायी बताया. उन्होंने बताया कि ये 22 वां महोत्सव है और इसकी थीम 'संकल्प से स‌िद्ध‌ि' है. यानी संकल्प करो और अपना काम पूरा करो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement