Advertisement

रोहिणी वेस्ट स्टेशन पर युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान

दिल्ली के रोहि‍णी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने जान दे दी. युवक की उम्र करीब 24 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. हालांकि युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

दिल्ली के रोहि‍णी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने जान दे दी. युवक की उम्र करीब 24 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. हालांकि युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

घायल युवक को रोह‍िणी सेक्टर 6 के अम्बेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. ये घटना सुबह करीब 9 बजे की है. हादसे की वजह से करीब आधे घंटे के लिए मेट्रो को भी रोका गया.

Advertisement

गौरतलब हो कि ठीक एक हफ्ते पहले बुधवार को ही दिल्ली में चलती मेट्रो के सामने गिरने से एक महिला की जान पर बन आई थी. दिल्ली मेट्रो के चांदनी चौक स्टेशन पर हुए इस हादसे के बाद अफरातफरी मच गई थी. महिला के घुटनों में गहरी चोटें आईं. चश्मदीदों के मुताबिक महिला ने खुदकुशी की कोशिश की थी. क्योंकि मेट्रो के आने से पहले तक वह बेहद सामान्य दिख रही थी. कुछ लोगों के मुताबिक महिला जानबूझकर मेट्रो के सामने कूदी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement