Advertisement

लूट का विरोध करने पर एक शख्स की हत्या

दिल्ली के सरिता विहार के रहने वाला हरकिशन कुरियर कंपनी में काम करता था. वह ईस्ट ऑफ कैलाश के संत नगर होते हुए नेहरू प्लेस की तरफ जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया और विरोध करने पर चाकू से उसकी हत्या कर दी.

वारदात को अंजाम दे कर फरार हुए बदमाश वारदात को अंजाम दे कर फरार हुए बदमाश
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

दिल्ली की अमर कॉलोनी इलाके में बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. हैरानी की बात तो यही है कि वारदात के 24 घंटे बाद भी आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सरिता विहार के अलीगांव के रहने वाला हरकिशन कुरियर कंपनी में काम करता था. वह ईस्ट ऑफ कैलाश के संत नगर होते हुए नेहरू प्लेस की तरफ जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया और लूटपाट करने लगे.

Advertisement

चार महीने बाद होने वाली थी शादी
हरकिशन के भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सीने पर चाकू से वार किया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी बदमाश वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए. चार महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी.

आरोपियों की तलाश में है पुलिस
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची. मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement