Advertisement

YouTube ने शुरू किया loop फीचर, खुद रिपीट होंगे वीडियो और गाने

अब YouTube पर एक वीडियो खुद से लूप में चलाने के लिए आपको थर्ड पार्टी एक्सटेंशन की जरूरत नहीं होगी.

YouTube में मिलेगा लूप फीचर YouTube में मिलेगा लूप फीचर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

मशहूर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट YouTube अब पहले से दिलचस्प हो गया है. अब इसमें आप एक गाने या वीडियो को लूप कर सकते हैं. यानी जो गाना पसंद है वो बार बार चलेगा और इसके लिए आपको ब्राउजर में कोई थर्ड पार्टी एक्सटेंशन इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं है.

YouTube वेब पर राइट क्लिक करने कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे इनमें से एक 'Loop' है, इसपर क्लिक करने से जिस वीडियो को चला रखा है वो बार बार चलेगा. इसे हटाने के लिए राइट क्लिक करके इसे अनचेक करना होगा.

Advertisement

फिलहाल वीडियो लूप का फीचर सिर्फ डेस्कटॉप के लिए ही शुरू किया गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गूगल एसे मोबाइल एप में भी शुरू करेगा. यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो एक म्यूजिक को लगातार सुनना चाहते हैं और वो अपने डेस्कटॉप के पास नहीं है. ऐसे में यूट्यूब खुद उनके मनपसंद वीडियो को रिपीट करेगा. इससे फीचर से पहले वीडियो खत्म होने के बाद एक 'Replay' ऑप्शन दिया जाता था. इस ऑप्शन को ना क्लिक करने पर आगे के वीडियो शुरू होते थे. फिलहाल वीडियो लूप करने के लिए कई यूजर्स अपने ब्राउजर में थर्ड पार्टी एक्सटेंशन यूज करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement