Advertisement

अब YouTube पर ही करें दोस्तों से चैट और शेयर करें वीडियो

YouTube ने अपने मोबाइल ऐप में एक नए फीचर को पेश किया है, जिससे यूजर्स अब अपने दोस्तों और परिवार वालों के बीच इंस्टाग्राम के चैट इंटरफेस जैसे दिखने वाले टैब में वीडियो शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें एक प्राइवेट चैट का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स चैट भी कर पाएंगे.

यू-ट्यूब चैट फीचर यू-ट्यूब चैट फीचर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

YouTube ने अपने मोबाइल ऐप में एक नए फीचर को पेश किया है, जिससे यूजर्स अब अपने दोस्तों और परिवार वालों के बीच इंस्टाग्राम के चैट इंटरफेस जैसे दिखने वाले टैब में वीडियो शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें एक प्राइवेट चैट का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स चैट भी कर पाएंगे. यू-ट्यूब ने पिछले साल कुछ यूजर्स के बीच इस फीचर की बीटा टेस्टिंग की शुरुआत की थी.

Advertisement

इस फीचर को साल की शुरुआत में कनाडा के यूजर्स के लिए जारी किया था और अब ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. हालांकि ये फीचर केवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है और इसे डेस्कटॉप पर जारी नहीं किया गया है. इस चैट फीचर की मदद से यूजर्स दूसरे यूजर्स को इस फीचर को उपयोग करने के लिए इनवाइट भी कर सकते हैं. इस फीचर से 30 पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप चैट भी किया जा सकता है.

इस चैट टैब में टेक्स्ट, ईमोजी, वीडियो लिंक और क्लिप भी शेयर किए जा सकते हैं. इस चैट फीचर में यूजर्स वीडियो शेयर कर उस पर विचार विमर्श कर सकते हैं. हालांकि पहले ये ही यू-ट्यूब के वीडियो लिंक किसी भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में शेयर किए जा सकते हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस शेयरिंग को अपने ऐप तक ही सीमित रखना चाह रही है.

Advertisement

यूजर्स इसे ऐप के बॉटम में होम, ट्रेंडिंग, सब्सक्रिप्शन और लाइब्रेरी के साथ शेयर्ड टैब के रूप में देख सकते हैं. इस फीचर को लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर शुरू किया गया है. हालांकि इसके सफल होने की गुंजाइश थोड़ी कम नजर आ रही है, क्योंकि पहले से ही मौजूद इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से इस फीचर को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement