Advertisement

YouTube ने लॉन्च किया म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप - YouTube Music

दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो वेबसाइट यूट्यूब ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप में ऐतिहासिक कदम रखते हुए YouTube Music लॉन्च किया है. इस एप के जरिए ऑडियो और वीडियो, दोनों तरह के गाने दिए जाएंगे. इस एप की खासियत यह है कि यूजर वीडियो से ऑडियो में बदल कर भी गाने सुन सकता है.

YouTube Music YouTube Music
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो वेबसाइट यूट्यूब ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप में ऐतिहासिक कदम रखते हुए YouTube Music लॉन्च किया है. इस एप के जरिए ऑडियो और वीडियो, दोनों तरह के गाने दिए जाएंगे. इस एप की खासियत यह है कि यूजर वीडियो से ऑडियो में बदल कर भी गाने सुन सकता है.

फिलहाल यह एप एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध होगी. ऐड फ्री यूट्यूब म्यूजिक यूज करने के लिए आपको यूट्यूब रेड का सब्सक्राइबर होना होगा जिसके लिए आपको $9.99 (660 रुपये) प्रति महीने देने होंगे. हालांकि म्यूजिक एप भारत के यूजर्स के उपलब्ध नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूट्यूब रेड की शुरुआत हुई है जिसमें कंपनी हर महीने पैसे ले कर यूजर्स को ऐड फ्री वीडियो देखने की सुविधा देगी.
 
एप्पल ने भी एंड्रॉयड के लिए लॉ़न्च किया है Apple Music
एंड्रॉयड और iOS में के लिए फिलहाल काफी म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप हैं. पिछले दिनों एप्पल ने भी Apple Music का को एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया है. हालांकि एंड्रॉयड के लिए Apple Music अभी टेस्टिंग के दौर में है, फिर भी इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

कंपनी ने YouTube Music के लिए वीडियो भी जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement