Advertisement

एअर इंडिया के अफसर को MP ने मारा थप्पड़

आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक सांसद द्वारा तिरुपति हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के स्टेशन मैनेजर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. गुरुवार को हुई इस घटना में सांसद के खिलाफ येरपेदु पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया. इस पर एयरलाइन ने भी रिपोर्ट तलब की है.

लोकसभा सांसद पी मिथुन रेड्डी लोकसभा सांसद पी मिथुन रेड्डी
BHASHA
  • हैदराबाद,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक सांसद द्वारा तिरुपति हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के स्टेशन मैनेजर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. गुरुवार को हुई इस घटना में सांसद के खिलाफ येरपेदु पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया. इस पर एयरलाइन ने भी रिपोर्ट तलब की है.

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा सांसद पी मिथुन रेड्डी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे. उन्हें हैदराबाद होते हुए दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के विमान में सवार होना था. वह विमान के रवाना होने से 20 मिनट पहले पहुंच चुके थे, लेकिन डीजीसीए उन्हें बोर्डिंग पास देने से इंकार कर दिया.

सब इंस्पेक्टर रामकृष्णया ने बताया कि दर्ज कराई गई शिकायक के मुताबिक रेड्डी हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के मैनेजर राजशेखर की केबिन में दाखिल हुए और बहस करने लगे. उन्होंने राजशेखर पर चिल्लाते हुए थप्पड़ मार दिया. एयर इंडिया इस घटना पर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि इस घटना पर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. यदि ऐसा हुआ है, तो वह गलत है. क्योंकि अपने कर्तव्य का पालन कर रहे एक व्यक्ति से बदसलूकी अच्छी चीज नहीं है, खासकर तब जब यह किसी सांसद द्वारा किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement