4GB रैम, स्नैपड्रैगन 810 और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ लॉन्च हुआ Yutopia

Yu ने 4GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी बिक्री 24,999 रुपये से शुरू होगी.

Advertisement
Yu Yutopia Yu Yutopia

Munzir Ahmad

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स की सहायक Yu का दावा है कि उसने दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन 'Yutopia' लॉन्च किया है. कंपनी इस फोन के लिए कुछ महीने पहले से इस फोन का टीजर जारी कर प्रोपेगैंडा कर रही है. दिलचस्प यह है कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और बैनर पर iPhone 6S, Galaxy S6 Edge और OnePlus 2 जैसे हाई एंड स्मार्टफोन को काफी कम आंका गया है.

Advertisement

इस फोन मे क्या है खास

इस फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले फोन में 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. यह पहला स्वदेशी फोन है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट दिया गया है.

 

 

21 मेगापिक्सल ड्यूल टोन फ्लैश रियर कैमरे वाला यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड Cynogen OS 12.1 पर चलता है. कैमरे में सोनी के सेंसर का यूज किया गया है जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है साथ ही इसका कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. 5.2 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 2K डिस्प्ले दिया गया है.

इसके अलावा कंपनी ने एक मोबाइल सर्च प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया जो स्मार्टफोन में इन्बिल्ट होगा. 24,999 रुपये वाले इस फोन को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. इस फोन की बुकिंग गुरूवार से शुरू होगी. 26 दिसंबर से इसकी शिपिंग शुरू होगी. कंपनी के दावे में कितनी सच्चाई है ये रिव्यू के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर (64 बिट)
  • जीपीयू: Adreno 430
  • कैमरा: 21 मेगापिक्सल रियर , 8 मेगापिक्सल फ्रंट (4K रिकॉर्डिंग)
  • रैम: 4GB
  • स्क्रीन: 5.2 इंच क्वाड एचडी 2K डिस्प्ले
  • मेमोरी: 32GB
  • ओएस: CynogenOS 12.1
  • बैट्री: 3,000mAh क्विक चार्जिंग सपोर्ट 2.0
  • कनेक्टिविटी : 4G LTE

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement