Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, टी20 में युवराज-नेहरा की वापसी, वनडे से रैना की छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है. इस दौरे में भारत वनडे और टी-20 मैच खेलेगा. टी-20 सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और आशीष नेहरा की टीम में वापसी हुई है.

युवराज सिंह और आशीष नेहरा युवराज सिंह और आशीष नेहरा
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है. इस दौरे में भारत वनडे और टी-20 मैच खेलेगा. टी-20 सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और आशीष नेहरा की टीम में वापसी हुई है.

लंबे वक्त के बाद हुई वापसी
युवराज ने अंतिम बार भारत के लिए 2014 में और नेहरा ने 2011 में खेला था. घुटने की चोट के कारण विश्व कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे और टी-20 टीमों में वापसी करने में सफल रहे हैं.

Advertisement

जनवरी में होंगे वनडे और टी20
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 12 से 31 जनवरी के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेंगी. सीरीज की शुरुआत वनडे मैचों से होगी. पहला मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद 26, 29 और 31 जनवरी को टी-20 मैच होंगे. टी-20 मैच एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में होंगे.

 

वनडे टीम:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडेय, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मो. शमी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, रिषि धवन, बरिंदर सिंह सरन

टी20 टीम:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मो. शमी, हरभजन सिंह, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement