Advertisement

क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस, मां शबनम का भी नाम

युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

युवराज सिंह युवराज सिंह
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

टीम इंडिया के बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के लिए सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. दरअसल, युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. इतना ही नहीं उन्होंने युवी के भाई जोरावर सिंह और मां शबनम पर भी ये आरोप लगाए हैं.ये वही आकांक्षा शर्मा है जिन्होंने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था.

Advertisement

उधर, युवराज सिंह, उनकी मां शबनम और भाई जोरावर के वकील दमनबीर सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, कि 'मेरे मुवक्किलों के खिलाफ न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही कोई आपराधिक शिकायत. आकांक्षा ने एक अर्जी कोर्ट में दायर की है और मेरे मुवक्किल अपने वकील के जरिए गुरुग्राम कोर्ट द्वारा तय की गई तारीख पर उसका जवाब देंगे.'

दमनबीर सिंह ने कहा, 'ये मामला अभी न्यायालय के विचाराधीन है इसलिए किसी को भी इन निराधार आरोपों को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए.'एडवोकेट दमनबीर ने कहा, कि 'अकांक्षा कलर्स के शो बिग बॉस 10 में भी शामिल हुई थीं जिसमें उन्होंने शबनम और जोरावर के खिलाफ आरोप लगाए थे लेकिन तब भी उन्होंने साफ-साफ कहा था कि वो युवराज सिंह के खिलाफ नहीं हैं और युवराज का उनके प्रति अच्छा व्यवहार था.'

Advertisement

इससे पहले समाचार वेबसाइट स्पॉटब्वॉयई में छपी एक खबर के मुताबिक, आकांक्षा ने युवराज, उनके भाई और मां के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था. आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह का इस बारे में कहना है कि वह अभी इस मामले में कुछ नहीं कहेंगी और इस मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टबूर को होगी. स्वाति ने बताया कि पहली सुनवाई के बाद ही आकांक्षा कोई बयान देंगी या इस मुद्दे पर कुछ कहेंगी.

स्वाति ने यह भी कहा कि, युवराज सिंह की मां शबनम ने भी हाल ही में आकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने आकांक्षा से सारी ज्वैलरी वापस लेने के लिए उन पर शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि, संभवत: यह शिकायत सिर्फ गहनों के लिए की गई हो, पैसों को लिए नहीं.

युवराज सिंह के इस मामले में शामिल होने को लेकर वकील स्वाति ने कहा कि, 'घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा से नहीं है. इसका मतलब मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से है, जिसमें युवराज भी बराबर के भागीदार हैं.

स्वाति ने आगे कहा कि, 'जब युवराज और जोरावर की मां आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बना रही थी, तब युवराज भी इसमें बराबर के शामिल थे. उन्होंने भी आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया था. इस काम में युवराज ने अपनी मां का पूरा साथ दिया.

Advertisement

स्वाति ने कहा कि, 'शबनम सिंह बहुत ही डोमिनेंट हैं. वह अपने फैसले सब पर थोपती हैं. जोरावर और आकांक्षा का हर फैसला शबनम सिंह पर ही निर्भर रहता था, जैसा वह कहती हैं, घर में उनकी ही मर्जी चलती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement