Advertisement

गाेवा में समंदर किनारे युवी-हेजल ने लि‍ए सात फेरे

युवी और हेजल ने गुरुद्वारे में सिख रीत‍ि-रिवाज से शादी की और आज इस कपल ने गोवा में अपनी डेस्ट‍िनेशन वेडिंग में सात फेरे लिए. हेजल की पंसद के वेन्यू में हिंदू रिवाज से शादी संपन्न हुई...

युवराज सिंह और हेजल कीच  (Pics : Instagram) युवराज सिंह और हेजल कीच (Pics : Instagram)
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

क्रिकेटर युवराज सिंह और अदाकारा हेजल कीच ने हिंदू रीति-रिवाज से गोवा में सात फेरे लिए. इससे पहले दोनों चंडीगढ़ के पास फतेहगढ़ साहिब में आनंद कारज से शादी कर चुके हैं.

अपनी डेस्टि‍नेशन वेडिंग के लिए युवराज सिंह और उनकी पूरी फैमिली गुरुवार को ही गोवा पहुंच चुके थे.

युवराज और हेजल दोनों को फैमिली के साथ काफी एंजॉय करते हुए देखा गया जिसकी फोटोज दोनों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर की है.

Advertisement

यहां पर इन दोनों को अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते भी देखा गया जिसकी तस्वीरें उनके दोस्तों ने ट्विटर पर शेयर कीं.

IExpressSports: #YuvrajSingh and #HazelKeech are getting married in Goa. See their party pics

PHOTOS: … pic.twitter.com/qrO5FvmpKD

— Sport Rack (@sportracksa) December 2, 2016

इसके बाद अब 7 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होगी जिसमें कई नामी हस्तियों की शामिल होने की उम्मीद है.

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement