Advertisement

गोवा पहुंचे युवी-हेजल, समंदर किनारे आज चार बजे लेंगे सात फेरे

चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले युवी और हेजल, अब गोवा में समंदर किनारे हिन्दू रिवाजों के अनुसार सात फेरे लेंगे.

yuvi hazel marriage yuvi hazel marriage
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

गोवा में युवी और हेजल की शादी कैसी होगी, उसकी तैयारी कैसी है, कई सवालों के जवाब आपको इन तस्वीरों में मिल सकते हैं.

युवराज और हेजल, गोवा पहुंच चुके हैं और शादी की तैयारियों में बीजी हैं. इंटरनेट पर युवी और हेजल की वो तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें वो दोनों गोवा के लिए रवाना होने वाले हैं. वहीं गोवा पहुंचते ही युवी और हेजल की मस्ती शुरू हो गई है.

Advertisement

बता दें कि गोवा में युवी और हेजल पूरे हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार फेरों के लिए एक बहुत ही आलीशान और भव्य मंडप तैयार किया है.

कैसा होगा वेडिंग कॉस्ट्यूम
गुरुद्वारे में शादी के वक्त युवी ने जहां लाल शेरवानी पहनी थी, वहीं गोवा में फेरों पर वो गोल्ड ब्रोकेड शेरवानी पहन रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी हेजल लाल और गोल्डन बनारसी साड़ी पहनने वाली हैं.

कौन होंगे बाराती
आम दुल्हों की तरह ही युवी घोड़े पर बैठकर और सेहरा बांधकर वेन्यू पर पहुंचेंगे और उनके बाराती होंगे, उनके सबसे करीबी और खास दोस्त अंगद बेदी, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर.

वेडिंग सेरेमनी
नवविवाहित जोड़े ने हिन्दू रिवाज के साथ शादी के शाम का समय चुना है. समंदर किनारे बीच पर होने वाली इस शादी के बाद एक डांस पार्टी भी होगी. युवी और हेजल के फेरे शाम चार बजे होने वाले हैं.

Advertisement

क्या होगा मेन्यू में
गोवा में शादी हो और सी फूड सर्व न हो, ऐसा हो सकता है क्या. इसलिए मेन्यू में सी फूड तो है ही, साथ में हेजल और मॉम शबनम ने खाने में लोकल गांव की मशहूर और लोकप्रिय डिशेज को भी रखवाया है.

शादी के बाद पार्टी
शादी के बाद लाइव बैंड A26 के परफॉमेंस के साथ युवी-हेजल बैंड के गानों पर डांस करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement