Advertisement

हेजल कीच को छोड़ युवराज सिंह ने किससे करने जा रहे हैं शादी?

कुछ समय पहले क्रिकेटर युवराज सिंह ने ऐलान किया था कि वो दिसंबर में अपनी मंगेतर हेजल कीच से शादी करने वाले हैं लेकिन अब युवराज किसी और के साथ ही शादी के बंधन में बंधेंगे.

युवराज सिंह युवराज सिंह
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

जल्द ही स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ लोकप्रिय टेलीविजन कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे. लेकिन यह एपिसोड खुद युवराज के लिए भी हैरान कर देने वाला होगा क्योंकि वो उस वक्त हैरान रह जाएंगे जब उन्हें पता चलेगा कि उनकी शादी सुमोना चक्रवर्ती से हो गई है.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे सुमोना, सरला के किरदार में  युवराज संग शादी करने की पूरी तैयारी में होंगी. शो में आप देखेंगे माहौल कुछ ऐसा बनेगा कि जब तक युवी इसके लिए मना करेंगे तब तक उनकी शादी हो चुकी होगी.

Advertisement

शो से जुड़े सूत्र ने बताया, 'पूरा सीन बेहद उत्साहित कर देने वाला है.दरअसल जब डॉ मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर) ने युवराज को अस्पताल में एमआरआई मशीन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित करेंगे तो युवराज भी उनके इस ऑफर को स्वीकार लेंगे. जब युवराज वहां आएंगे तो मशहूर गुलाटी, सुमोना को युवराज से शादी करने के लिए कहेंगे. हालांकि कपिल इस पर आपत्ति भी जताएंगे   लेकिन जल्द ही सरला, युवराज के साथ पत्नी जैसा व्यवहार करने लगेगी.' इतना ही नहीं मशहूर गुलाटी पूरे रस्मों-रिवाजों के साथ सरला को युवराज से शादी करने के लिए कहेंगे.

लगता है दर्शकों को जल्द ही लॉफ्टर का हेवी डोज मिलेगा. 'द कपिल शर्मा शो' का प्रसारण हर शनिवार सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement