Advertisement

अपने छह छक्कों को याद करते हुए बोले युवी- इंग्लैंड को जवाब देकर खुश था

युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में छह छक्के लगाने के लम्हे को याद किया है.

युवराज सिंह युवराज सिंह
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में छह छक्के लगाने के ऐतिहासिक लम्हे को याद करते हुए कहा कि वह इंग्लैंड को जवाब देकर काफी खुश थे. डरबन में 19 सितंबर 2007 को खेले गए इस मैच में 16 गेंद में 58 रन की ताबड़तोड़ पारी के दौरान युवराज ने ब्राड के ओवर में छह छक्के लगाए थे.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट इतिहास में युवराज की इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दूसरे छोर पर थे. युवराज ने अपनी आतिशी पारी को याद करते हुए कहा, ‘छठी गेंद पर स्टुअर्ट ब्राड पर दबाव था. मुझे लगा कि आज मेरा दिन है और मुझे यह भी पता था कि गेंदबाज कुछ गलती करेगा और मैं उसका फायदा उठाऊंगा, क्योंकि गेंद मेरे बल्ले के बीच में आ रही थी.

युवराज ने कहा कि इससे पहले ओवल में हुए वनडे मैच में इंग्लैंड के दिमित्री मास्करेनहास ने उनके ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे इसलिए इंग्लैंड को जवाब देकर वह खुश थे. उन्होंने कहा, मुझे याद है इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मेरी गेंद पर पांच छक्के लगे थे, लेकिन अब बहुत कम लोगों को यह पता है इसलिए मैं उन्हें जवाब देकर खुश था.

Advertisement

युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे, जिसमें भारत 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना था. उनका 2012 में कैंसर का इलाज हुआ, लेकिन एक साल बाद उन्होंने फिर से मैदान पर वापसी की. फिलहाल फिटनेस के चलते युवराज सिंह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement