Advertisement

30 नवंबर को क्र‍िकेट के युवराज एक साथ करने जा रहे हैं दो शादियां...

क्र‍िकेटर युवराज सिंह इसी महीने की 30 तारीख को शादी कर रहे हैं. और वो भी एक नहीं, दो बार. जानें क्या है माजरा...

युवराज सिंह और हेजल युवराज सिंह और हेजल
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

क्र‍िकेट के मैदान और बॉलीवुड की रुपहली दुनिया के बीच रोमांस की कई कहानियां हैं. इनमें से शादी तक पहुंचने वाली एक कहानी बनने जा रही है युवराज सिंह और हेजल कीच की लव स्टोरी.

जी, ये वही हेजल हैं जो कई ऐड फिल्मों में दिख चुकी हैं और 'बॉडीगार्ड' में सलमान खान-करीना के साथ आई थीं. बहरहाल अब यह कपल इसी महीने की 30 तारीख को शादी करने जा रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह कपल एक नहीं, दो तरीकों से शादी करेगा. पहली शादी चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे में होगी. बता दें कि युवराज का परिवार और उनके गुरु जी इसी शहर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान भारतीय क्र‍िकेट टीम भी मौजूद रहेगी.

जानें कैसे शुरू हुई थी युवी-हेजल की लव स्टोरी...

डीएनए की एक खबर के अनुसार, युवराज सिंह और हेजल दूसरी शादी गोवा में करेंगे जिसकी तैयारी हेजल का परिवार कर रहा है. यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी. बताया जा रहा है कि ये सेरेमेनी नॉर्थ गोवा के सियोलिम छपोरा फोर्ट रोड पर तेसो वाटरफ्रंट पर होगी. इस खूबसूरत लोकेशन को हेजल ने चुना है जहां नदी का सागर में संगम होता है.

बिना मेकअप के कैसी दिखती हैं युवराज की मंगेतर हेजल...

Advertisement

 

इस सेरेमनी के लिए कमरे बुक होने के साथ ही बाकी तैयारियां भी चल रही हैं. हालांकि इसमें परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे.

शादी के बाद यह सिलेब्रिटी कपल दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा जिसमें पॉलिटिक्स, खेल और बॉलीवुड की नामी हस्तियां मिलाकर करीब 1000 मेहमान आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement