Advertisement

जहीर-सागारिका की सगाई में अकेले अाए थे युवराज, कहां रह गई थीं हेजल

मंगलवार को क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागारिका घाटके की सगाई की पार्टी में युवराज सिंह अकेले ही पहुंचे थे. क्यों हेजल नहीं आई थीं युवी के साथ?

युवराज सिंह और हेजल कीच युवराज सिंह और हेजल कीच
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और एक्‍ट्रेस सागरिका ने मंगलवार रात मुंबई में अपनी सगाई की पार्टी दी. मुंबई में हुए इस फंक्‍शन में क्रिकेट और फिल्‍म जगत की कई हस्तियां आईं. जहां एक तरफ अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली की एंट्री पर सबकी नजरें थम गईं तो क्रिकेटर युवराज सिंह इस मौके पर अकेले नजर आए.

इससे पहले की आप हेजल के इस फंक्शन में न आने की वजहें खुद बनाने लगें spotboye की खबर के मुताबिक हेजल इस समय लंदन में अपनी बहन के पास हैं जो जल्द ही मां बनने वाली हैं. इसके अलावा हेजल वहां रहकर एक अजीब सी ट्रेनिंग ले रही हैं जिसमें वह हंसना सीख रही हैं. जी हां, एक्टिंग और अपने डांस नंबर से लोगों का दिल जीतने वाली हेजल अब जल्द ही कॉमेडी करती नजर आएंगी.

Advertisement

जहीर खान ने सागरिका घाटगे से की सगाई, ट्वीट कर दिखाई RING

पिछले दिनों हेजल ने मुंबई के समर कैफे में अपने ग्रुप के साथ एक कॉमेडी परफॉमेंस दी थी. जब इस बारे में हेजल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब वो अपना हाथ कॉमेडी में आजमाना चाहती हैं.

पढ़ें युवराज और हेजल की शादी के बारे में हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने 2015 में नवंबर में बाली में सगाई कर अपने फैन्स को वाकई एक सरप्राइज दिया था. इसके बाद युवराज और हेजल 29 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी.

चक दे इंडिया' फेम गर्ल सागरिका घाटगे की कुछ खास तस्वीरें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement