Advertisement

युवराज सिंह की मां ने 'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट अकांक्षा शर्मा के आरोपों को किया खारिज

बिग बॉस 10 के पहले ही दिन कंटेस्टेंट अकांक्षा शर्मा ने युवराज सिंह की मां पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. अब युवराज की मां ने एक इंटरव्यू में अकांक्षा के आरोपों को खारिज किया है.

अकांक्षा शर्मा और शबनम सिंह अकांक्षा शर्मा और शबनम सिंह
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

'बिग बॉस 10' में कंटेस्टेंट बन कर आईं युवराज सिंह के भाई की पत्नी अकांक्षा शर्मा ने प्रीमियर नाइट पर युवराज की मां पर उनकी शादी टूटने के आरोप लगाए थे.

उन्होंने बताया था कि जोरावर से उनकी शादी सिर्फ चार महीने ही चली थी और उनकी सास यानी शबनम सिंह इनकी शादी टूटने की जिम्मेदार थी. अकांक्षा का कहना है कि उनकी सास उनके साथ बुरा व्यवहार करती थीं.

Advertisement

इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए शबनम ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सबसे पहले तो यह मामला सब-जूडीस है और वो इस बारे में कहीं बात नहीं कर सकती. उन्होंने कोर्ट की अवमानना की है. मैंने विशेष याचिका दायर की है. उसका एजेंडा कोई भी समझ सकता है.'

बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट स्वामी ओमजी का महिला को थप्पड़ मारते वीडियो हुआ वायरल

शबनम आगे कहती हैं, 'उसे किसी को तो दोष देना ही था तो उसने मुझे दे दिया. उसे जो कहना है, वो कहती रहे. मुझे भी बहुत कुछ कहना है. लेकिन मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ना चाहती. वो भी किसी की बेटी है और वो वही कर रही है जो उसे करने के लिए कहा जा रहा है.'

'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट मोनालिसा का बिकिनी पहने वीडियो लीक, इंटरनेट पर मचाया धमाल

Advertisement

शबनम कहती हैं, 'तलाक का केस हमने पहले फाइल किया था और इसके पीछे बहुत मजबूत कारण है. अगर मैं उस पर अत्याचार कर रही होती तो वो केस पहले फाइल कर देती या ये सब बातें वो पहले भी कह सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement