Advertisement

क्रिकेट से जहीर खान का संन्यास, खेलना चाहते हैं आईपीएल 9

धुरंधर तेज गेंदबाज और कभी टीम इंडिया की गेंदबाजी के रीढ़ की हड्डी रहे जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वो अभी आईपीएल के एक और सीजन में खेलेंगे.

जहीर खान टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं जहीर खान टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

धुरंधर तेज गेंदबाज और कभी टीम इंडिया की गेंदबाजी के रीढ़ की हड्डी रहे जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वो अभी आईपीएल के एक और सीजन में खेलेंगे.

जहीर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने इस निर्णय की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘मैं तात्कालिक प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं आईपीएल 9 में खेलेने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को तत्पर हूं.’

Advertisement

 

610 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ जहीर खान भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वो सभी फॉर्मेट्स में सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. हाल के दिनों में लगातार चोटिल रहने की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज कपिल देव (434) के बाद उनके विकेटों की संख्या (311) दूसरे नंबर पर है.

मई 2014 में उनके बॉलिंग कंधे में चोट के बाद से वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. बावजूद इसके वो इस साल आईपीएल में सात मैच खेलने में कामयाब रहे. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में जबकि वनडे में वो तीन साल पहले श्रीलंका में आखिरी बार खेला.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैचों में शिरकत की.

Advertisement

जहीर के मेंटर सुधीर नायक ने बताया कि वो अपने चोटिल कंधे के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement