Advertisement

लश्कर और अलकायदा में जान डालने की फिराक में आतंकी लखवी: RAW

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी जकीउर रहमान लखवी भारत की तमाम आपत्ति‍यों के बावजूद पाकिस्तान में रिहा होकर खुली हवा में सांस ले रहा है.

आतंकी जकीउर रहमान लखवी की फाइल फोटो आतंकी जकीउर रहमान लखवी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड आतंकी जकीउर रहमान लखवी भारत की तमाम आपत्ति‍यों के बावजूद पाकिस्तान में रिहा होकर खुली हवा में सांस ले रहा है. भारत की गुप्तचर संस्था रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का मानना है कि रिहाई के बाद लखवी न सिर्फ भारत बल्कि पूरे मीडिल ईस्ट के लिए घातक साबित होने वाला है.

रॉ ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री कार्यालय को इस बाबत एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान की जेल से रिहाई के बाद लखवी पूरे मीडिल ईस्ट के लिए खतरा बन सकता है. रॉ के मुताबिक, 26/11 हमले का मास्टरमाइंड सीरिया में लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा के लड़ाकों को फिर से सक्रिय करने की फिराक में हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि आतंकी लखवी 10 अप्रैल को पाकिस्तान की जेल से रिहा हुआ है. रॉ के मुताबिक, लखवी पहले भी मीडिल ईस्ट में चेचन्या, बोसनिया, इराक और दक्षि‍ण एशि‍या में लश्कर के ऑपरेशन को निर्देश दे चुका है. यही नहीं, वह अमेरिकी सेना पर हमले के लिए पहले भी लश्कर के लड़ाकों को इराक भेज चुका है.

चैरिटी विंग और लश्कर
रॉ के मुताबिक लश्कर ने 2009 में एक चैरिटी विंग फलह-ए-इंसानियत की शुरुआत की, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान और सीरिया में संगठन के विस्तार में किया जा रहा है. यही नहीं, यह विंग कश्मीर में अलगाववादी ताकतों को भी मदद कर चुका है. हालांकि बाद में उसने सीरिया के रिफ्यूजी के लिए धन जुटाने का काम शुरू कर दिया.

रिर्पोट के मुताबिक, सीरिया में चैरिटी विंग की मौजूदगी से मीडिल ईस्ट में लश्कर में जान फूंकने की लखवी के इरादों को सहायता मिल सकती है. बताया जाता है कि लश्कर के लड़ाकों को अलकायदा से भी डोनेशन मिला है, जबकि आत्मघाती हमलावरों की ट्रेनिंग भी दी गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement