Advertisement

आतंकी मूसा बोला- शांति की बात न करें भारतीय मुसलमान

हिज्बुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है. इस रिकॉर्डिंग में जाकिर ने भारतीय मुसलमानों को कमजोर बताया है. साथ ही मुसलमानों से आतंक की लड़ाई में शामिल होने के लिए कहा है.

हिज्बुल का पूर्व कमांडर जाकिर मूसा हिज्बुल का पूर्व कमांडर जाकिर मूसा
जावेद अख़्तर
  • ,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

हिज्बुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है. इस रिकॉर्डिंग में जाकिर ने भारतीय मुसलमानों को कमजोर बताया है. साथ ही मुसलमानों से आतंक की लड़ाई में शामिल होने के लिए कहा है.

ऑडियो में मूसा ने 'गजवा-ए-हिंद' यानी हिंद पर विजय के लिए जिहाद में शामिल नहीं होने पर भारतीय मुसलमानों की आलोचना की है. जाकिर ने ऑडियो में कहा, 'भारतीय मुसलमान बहुत बेशर्म हैं और वो जंग-ए बदर को भूल गए हैं. उसने कहा, 'वे लोग 313 थे और दुनिया पर राज किया. अब हम करोड़ों हैं लेकिन गुलाम हैं.

Advertisement

मूसा ने भारतीय मुसलमानों पर टिप्पणी ही नहीं की, बल्कि उन्हें आतंक की लड़ाई में शामिल होने का न्यौता भी दिया. मूसा ने कहा कि 'गजवा-ए हिंद' के लिए मुसलमानों को संगठन बनाने पड़ेंगे.

मूसा यहीं नहीं रुका. उसके ऑडियो में गोरक्षा भी एक मुद्दा था. मूसा ने अपने ऑडियो में कहा, 'जब गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों पर अटैक किया जाता है तो मेरा खून खौल उठता है.'

बिजनौर घटना पर भी बोला मूसा
मूसा ने यूपी के बिजनौर में मुस्लिम महिला के साथ सामने आई रेप की घटना का भी अपने ऑडियो में जिक्र किया. मूसा ने कहा, 'भारतीय मुसलमान बहुत कमजोर हैं, जो अत्याचार और नाइंसाफी के खिलाफ नहीं बोल सकते हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के दो सीनियर पुलिस ऑफिसर्स ने पुष्टि की है कि यह मूसा की आवाज है. मूसा ने टेलिग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप पर अपनी ऑडियो क्लिप शेयर की है.

Advertisement

बता दें कि जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओं के सिर काटने की भी धमकी दी थी. साथ ही सब्जार भट्ट को मरवाने में भी जाकिर मूसा का हाथ होने की बात सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement