Advertisement

जाकिर नाइक को 3 साल में विदेश से मिले 60 करोड़ रुपये, परिवार से पूछताछ करेगी पुलिस

मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि विवादास्पद उपदेशक जाकिर नाइक के बैंक अकाउंट में पिछले तीन सालों में तीन अलग अलग देशों से 60 करोड़ रुपये आए हैं. नाइक के परिवार के सदस्यों से जुड़े पांच बैंक खातों में यह रकम जमा की गई है.

जाकिर नाइक जाकिर नाइक
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि विवादि‍त उपदेशक जाकिर नाइक के बैंक अकाउंट्स में पिछले तीन सालों में तीन अलग- अलग देशों से 60 करोड़ रुपये आए हैं. नाइक के परिवार के सदस्यों से जुड़े पांच बैंक खातों में यह रकम जमा की गई है.

अंग्रजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, 'हम अभी तक यह नहीं पता लगा पाए हैं कि ये रकम किस मकसद से जमा की गई है. हमने जांच की और इस लेन-देन का पता लगाया.' अधिकारी ने साफ किया कि ये बैंक खाते नाईक के एनजीओ से जुड़े नहीं हैं बल्कि उसके अपने हैं. हालांकि इस सिलसिले में आईआरएफ के दूसरे अधिकारियों से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमने इनकम टैक्स विभाग से इन कंपनियों का डीटेल मांगा है. हम पता कर रहे हैं कि इन कंपनियों को फंडिंग कहां से होती थी. क्या धर्म परिवर्तन के लिए फाइनेंस इन्हीं कंपनियों से होता था. पूरी जानकारी मिलने के बाद जाकिर के परिवार के लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement