Advertisement

बड़े पर्दे पर फिर जलवे बिखरेंगी जीनत अमान

बीते जमाने की अभिनेत्री जीनत अमान का कहना है कि उनके पास कुछ पटकथाएं हैं और संभव है कि अगले साल वे बड़े पर्दे वापसी करें.

जीनत अमान जीनत अमान
aajtak.in
  • पणजी,
  • 01 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

बीते जमाने की अभिनेत्री जीनत अमान का कहना है कि उनके पास कुछ पटकथाएं हैं और संभव है कि अगले साल वे बड़े पर्दे वापसी करें.

‘हरे राम हरे कृष्णा’ और ‘यादों की बारात’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली 61 वर्षीय इस बॉलीवुड सुंदरी ने कहा, ‘फिल्मों की ओर लौटने का मैं इंतजार कर रही हूं.’ जीनत ने कहा, ‘मेरे पास दो पटकथाएं हैं और वर्ष 2013 में मैं अपनी कुछ फिल्मों के रिलीज होने की उम्मीद करती हूं. मुझे इसका इंतजार है.’

Advertisement

जीनत ने इंडिया रिजॉर्ट फैशन वीक में हिस्सा लिया और डिजाइनर रेशम और रियाज गंगजी के लिए रैंप पर उतरीं. जीनत का कहना है कि व्यक्तिगत रूप में वे आरामदायक पोशाकों को तरजीह देती हैं और वही उनका स्टाइल स्टेटमेंट है.

उन्होंने कहा, ‘मेरा व्यक्तिगत स्टाइल स्टेटमेंट आरामदायक पोशाक में रहना है क्योंकि यदि आप आरामदायक महसूस करेंगे तभी आपमें आत्मविश्वास आएगा. आप कहीं भी किसी भी समय हों यदि आप आरामदायक महसूस नहीं करते तो आपको हमेशा ही समझौता करना पड़ता.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement