Advertisement

Zero Box Office Collection First Weekend Prediction: शाहरुख खान का सबसे बड़ा टेस्ट

Zero Box Office Collection First Weekend Prediction: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म को मिलने वाले रिएक्शन और रिव्यू भी कुछ खास अच्छे नहीं हैं.

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और अगर आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की है. पहले दिन की कमाई के लिहाज से यह आंकड़े ठीक-ठाक हैं लेकिन शाहरुख की फिल्म को मिली रेटिंग्स और रिव्यू के मुताबिक ऐसा लगता है कि इसे अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल पाना जरा मुश्किल लग रहा है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई इस फिल्म की पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही है. दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 9.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और इसका शनिवार का बिजनेस महज 148 करोड़ 22 लाख रुपये रहा. इसे क्रिसमस वीकेंड का फायदा फिल्म को मिल पाएगा या नहीं यह पूरी तरह से फिल्म के कंटेंट और दर्शकों की इसके बारे में बनने वाली प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा. फिलहाल आंकडो़ं से लगता है कि इसे निगेटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है.

फ‍िल्म की लागत 200 करोड़ रुपये है, जबकि फिल्म का शुरुआत कलेक्शन खास नजर नहीं आ रहा. जीरो ने पहले दिन 20 करोड़ और दूसरे दिन 18 करोड़ रुपए कमाए. तीसरे दिन इसी तरह का कलेक्शन रहने के बावजूद भी ये लागत निकालने से कोसों दूर रहेगी. बता दें कि ये शाहरुख के करियर की सबसे महंगी फिल्म है. उनकी पत्नी गौरी खान इसकी को-प्रोड्यूसर हैं.

Advertisement
क्या रहा है शाहरुख का पिछला रिकॉर्ड?

शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो पिछले कुछ बार से वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास मैजिक नहीं चला पा रहे हैं. उनकी फिल्मों का बज तो तैयार होता है लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाती हैं. शाहरुख की अगस्त 2017 में रिलीज हुई फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने 15 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन की थी. इस फिल्म ने कुल 62.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं फिल्म फैन ने पहले दिन 19.20 करोड़ कमाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement