Advertisement

Zero Movie Celebs Reaction: सेलेब्स ने देखी जीरो, बताया- कैसी है फिल्म

Movie Zero Release Bollywood Celebs Reaction शाहरुख खान की फिल्म जीरो को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. जीरो वर्ल्डवाइड 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

कटरीना कैफ, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा (इंस्टाग्राम) कटरीना कैफ, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म Zero सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. जीरो को भारत में 4380 स्क्रीन्स और ओवरसीज मार्केट में 1585 स्क्रीन्स मिली हैं. कुल मिलाकर किंग खान की जीरो वर्ल्डवाइड 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शाहरुख खान की Zero देखने के बाद रिव्यू दिया है. फिल्म एक्टर और क्रिटिक KRK ने भी मूवी को सुपरहिट बताया है. प्रिव्यू शोज देखने के बाद क्रिटिक्स ने मूवी को जमकर सराहा है. शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के काम की तारीफ हो रही है. दोनों ने जीरो में चैलेंजिंग रोल निभाए हैं. शाहरुख जहा बौने के रोल में हैं वहीं अनुष्का फिजिकली हैंडिकेप्ड साइंटिस्ट का किरदार निभा रही हैं.

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जीरो फर्स्ट डे बंपर कमाई कर सकती है. मूवी पहले दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.  इसके अलावा ओपनिंग वीकेंड में जीरो के 90 करोड़ का बिजनेस करने का दावा है. शनिवार को मूवी के फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़े बताएंगे कि ट्रेड एनालिस्ट्स के दावे कितने सही साबित होते हैं.

Advertisement

एक नजर डालते हैं जीरो को लेकर आए सेलेब्स के रिव्यू पर..

दिव्या दत्ता ने जीरो देखने के बाद रिव्यू दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''ये देखकर भावुक हूं कि कैसे शाहरुख खान अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को अपने आगे बढ़िया किरदार निभाने का मौका देते हैं. सच्चा हीरो.''

अनुराग कश्यप ने आनंद एल राय और पूरी स्टारकास्ट को शुभकामनाएं दी हैं.

KRK ने ट्वीट कर लिखा- UAE सेंसर बोर्ड के जिन भी मेंबर्स ने जीरो देखी, उन्होंने कहा कि जीरो एक कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को हंसाती है. मूवी के इमोशनल सीन्स रुलाते हैं. म्यूजिक अच्छा है. ये शाहरुख खान की पिछली मूवी जब हैरी मेट सेजल से 20 गुणा ज्यादा अच्छी है. ये सुपर हिट है.

इमरान हाशमी ने जीरो की टीम को कहा ''ऑल द बेस्ट'

जीरो देखनेे के लिए सिनेमाघरों में उमड़े बउआ सिंह के फैंस. सभी बउआ के स्टाइल में गमछा पहने हुए पहुंचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement