Advertisement

सलमान ने बौनों को बुलाकर शाहरुख की जीरो के बारे में कही ये बात

शाहरुख के बर्थडे पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. सलमान खान ने शाहरुख के करियर की इस अहम फिल्म को अलग अंदाज में प्रमोट किया है.

सलमान खान और शाहरुख खान (इंडिया टुडे) सलमान खान और शाहरुख खान (इंडिया टुडे)
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दबंग सलमान खान की दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हैं. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. कई दफा दोनों को एक दूसरे की मदद करते, एक दूसरे की फिल्म को प्रमोट करते देखा जाता रहा है. शाहरुख की फिल्म जीरो दिसंबर में रिलीज होगी. शाहरुख के बर्थडे पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. सलमान खान ने शाहरुख के करियर की इस अहम फिल्म को अलग अंदाज में प्रमोट किया है.

Advertisement

शाहरुख के फैन द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कुछ बौने लोग बैठे हैं. इनमें से एक ने सलमान खान से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा- सलमान भाई ने गाड़ी रोक कर बुलाया, खाना खिलाया. इसके बाद उन्होंने हम लोगों को जीरो फिल्म प्रमोट करने को कहा.

कभी सलमान को सर बुलाते थे शाहरुख, सलीम खान ने मुश्किल में की थी मदद

साथ ही सलमान की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे कुछ बौने लोगों के साथ खड़े हैं. फरीदून शहरयार ने ये फोटो ट्विटर पर शेयर की है और कहा- भारत की शूटिंग के दौरान सलमान अपने इन प्रशंसकों से मिले और जीरो फिल्म प्रमोट करने के लिए कहा.

शाहरुख खान 53 साल के हो चुके हैं. उन्होंने करण जौहर, जोया अख्तर और करीबी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे केक काटा. इस केक की खास बात ये रही कि केक पे मिनी बउआ सिंह भी थे. शाहरुख खान जीरो फिल्म में बउआ सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है. ट्विटर पर बउआ सिंह का एक अकाउंट भी बना दिया गया है.

Advertisement

Exclusive: कैसा है Zero का ट्रेलर, लॉन्च‍िंग से पहले जानें

फिल्म में शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. इसकी रिलीज डेट 21 दिसंबर, 2018 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement