Advertisement

Zero Release: शाहरुख खान के लिए अनुष्का शर्मा ने लिखा थैंक्यू नोट

Zero Release जीरो में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा चौथी बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ आए हैं. अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर शाहरुख खान के नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखा है. बता दें, अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत किंग खान के साथ ही की थी. दोनों ने रब ने बना दी जोड़ी में साथ काम किया था. पर्दे पर दोनों की जोड़ी पसंद की जाती है.

अनुष्का शर्मा-शाहरुख खान (इंस्टाग्राम) अनुष्का शर्मा-शाहरुख खान (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा चैलेंजिग रोल में हैं. किंग खान के बाद उनका किरदार सबसे दमदार है. अनुष्का की शाहरुख खान के साथ ये चौथी फिल्म है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत भी शाहरुख के साथ ''रब ने बना दी जोड़ी'' से की थी. जीरो में एक बार फिर किंग खान और अनुष्का की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी.

अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर अपने को-एक्टर शाहरुख खान के नाम एक स्पेशल पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ''जीरो मेरे साथ हुआ एक खूबसूरत इत्तेफाक है. मैंने हाल ही में इस बात को महसूस किया है. मैंने अपना करियर शाहरुख आपके साथ शुरू किया था और ये बहुत खूबसूरत है कि बतौर एक्टर मेरी 10वीं एनिवर्सरी पर हमारी चौथी फिल्म साथ आ रही है.''

Advertisement

अनुष्का ने लिखा- ''जीरो, आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और शाहरुख खान का प्यार है. ये अद्भुत है कि उन्होंने ऐसा कुछ स्पेशल बनाने का सपना देखा और सोचा. ये मेरा सबसे चैलेंजिग रोल है. थैंक्यू आनंद मुझ पर भरोसा करने के लिए. काश इस दुनिया में बहुत सारे लोग आफिया की तरह होते.''

''अपनी चौथी फिल्म पर बात करते हुए मैं बोलना चाहती हूं कि शाहरुख आप सबसे ज्यादा दयालु एक्टर हैं. ये आश्चर्यजनक और खूबसूरत है कि मैंने अपने सबसे चैलेंजिग रोल आपके साथ किए हैं. चार फिल्मों की जर्नी में मैंने खुद को विकसित होते हुए देखा है. मैंने आपको मेरे लिए उसी जज्बे और सपोर्ट के साथ खड़े हुए देखा है.''

अनुष्का ने लिखा- ''आपको जीरो के लिए ढेर सारा प्यार, आनंद सर, कटरीना और जीरो की पूरी टीम को जिन्होंने एक सपने को खूबसूरत सच बनाया है.'' अनुष्का के खूबसूरत थैंक्यू पोस्ट पर शाहरुख ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरी तानी, अकीरा, सेजल, आफिया और फ्रेंड. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने आपके साथ काम किया. आपने मुझे एक बेहतर एक्टर बनाया. लव यू.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement