Advertisement

अब एशिया में जीका वायरस का खतरा, WHO ने जारी की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को जीका संक्रमण के पूरे एशिया में फैलने की संभावना जताई. डब्ल्यूएचओ की निदेशक मार्गरेट चान ने कहा कि विशेषज्ञ अभी भी विषाणु से निपटने के तरीके तलाश रहे हैं.

जीका से संक्रमण के लेकर डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी जीका से संक्रमण के लेकर डब्ल्यूएचओ ने जारी की चेतावनी
संदीप कुमार सिंह/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को जीका संक्रमण के पूरे एशिया में फैलने की संभावना जताई. डब्ल्यूएचओ की निदेशक मार्गरेट चान ने कहा कि विशेषज्ञ अभी भी विषाणु से निपटने के तरीके तलाश रहे हैं.

फिलीपींस की राजधानी मनीला में डब्ल्यूएचओ की बैठक में उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से वैज्ञानिकों के पास बहुत से महत्वपूर्ण सवालों का जवाब अभी तक नहीं है." सिंगापुर में इस विषाणु से जुड़े सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं, जबकि थाईलैंड में जीका से जुड़े माइक्रोसिफेली के दो मामलों की पहले ही पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement

जीका सामान्य तौर पर हल्के प्रभाव डालता है, लेकिन यह गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है. यह मस्तिष्क विकृति माइक्रोसिफेली सहित गंभीर जन्म संबंधी दोषों से जुड़ा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर के 70 देशों में इस मच्छर जनित विषाणु की पहचान की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement