Advertisement

छह साल बाद पाकिस्तान की धरती पर खेला जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट

एक बार फिर पाकिस्तान की धरती पर खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट. जी हां, यह सच हो सकता है लेकिन इसके लिए सबसे कमजोर टेस्ट टीम जिम्बाब्वे को राजी होना होगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फाइल फोटो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फाइल फोटो
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 10 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

एक बार फिर पाकिस्तान की धरती पर खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट. जी हां, यह सच हो सकता है लेकिन इसके लिए सबसे कमजोर टेस्ट टीम जिम्बाब्वे को राजी होना होगा. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ कराची और लाहौर में अगले महीने वनडे सीरीज कराने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं. कामरान अकमल ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा

Advertisement

पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ को तीन वनडे मैचों और दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए संभावित कार्यक्रम भेजा गया है और अंतिम मंजूरी का इंतजार है.

उन्होंने बताया, ‘उन्होंने सीरीज के लिए सुरक्षा योजना मांगी थी और हमने उन्हें भेज दी है. हमें उनसे अंतिम मंजूरी का इंतजार है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान इस महीने आईसीसी की बैठक से इतर जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ के प्रमुख से मिलेंगे.’

अगर जिम्बाब्वे राजी हो जाता है तो मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा करने वाला पहला टेस्ट खेलने वाला देश होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement