Advertisement

कोरोना: Zomato से खाना मंगाना सेफ! ऐप पर ही मिलेगी ये जानकारी

फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो पर अब फूड ऑर्डर करने पर आपको डिलिवरी एग्जीक्यूटिव का बॉडी टेंप्रेचर मैप्स में ही दिखेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

फूड डिलिवरी सर्विस Zomato ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए एक नए फीचर की शुरुआत की है. इसके तहत ऑर्डर करने वाले यूजर को ऐप में ये दिखाया जाएगा कि फूड डिलिवर करने वाले शख्स का बॉडी टेंप्रेचर कितना है.

गौरतलब है कि ये टेंप्रेचर डेटा रेस्टोरेंट को भी दिखेगा और इस आधार पर वो ये समझ पाएंगे कि फूड डिलिवरी के लिए एग्जिक्यूटिव फिट है या नहीं.

Advertisement

कुछ ट्विटर यूजर्स ने ये भी ट्वीट करके बताया है कि इसके लिए Zomato से फूड मंगाने पर उन्हें एक एक्स्टेंडेड बिल भेजा जा रहा है. दरअसल यहां रेस्टोरेंट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का भी बॉडी टंप्रेचर लिखा है.

चीन में कुछ समय पहले से ही इस तरह के फीचर्स फूड डिलिवरी ऐप्स में दिए जा रहे हैं. वहां भी फूड डिलिवरी ऐप से ऑर्डर करने पर डिलिवरी पर्सनल का बॉडी टेंप्रेचर ट्रैकिंग मैप्स पर दिखाया जाता है.

हालांकि अभी भी ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. यानी जितने लोग जोमैटो से फूड ऑर्डर कर रहे हैं सभी को डिलिवरी पर्सनल का बॉडी टेंप्रेचर नहीं दिखाया जा रहा है. धीरे-धीरे कंपनी इसका दायरा बढ़ा सकती है और आने वाले समय में इसे हर ऑर्डर के लिए लागू किया जा सकता है.

Advertisement

Zomato के मुताबिक रेस्टोरेंट पार्टनर्स सिर्फ उन्हीं डिलिवरी एग्जीक्यूटिव को फूड दे रहे हैं जिनका बॉडी टेंप्रेचर नॉर्मल है. 98.4 डिग्री से ज्यादा बॉडी टेंप्रेचर वाले डिलिवरी पर्सनल को ऑर्डर किए गए फूड नहीं दिए जा रहे हैं.

Zomato के सीओओ मोहित सरदाना ने कहा है कि इसेंशियल सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर सेफ फूड डिलिवरी के लिए सभी तरह के जरूरी कदम उठाने महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा है कि डिलिवरी पार्टनर का टेंप्रेचर चेक करना इस प्रिकॉशन में एक नया लेयर जोड़ता है. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि अगले हफ्ते तक इसका दायरा बढ़ाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement