Advertisement

दिल्ली: बर्ड फ्लू के चलते चिड़ियाघर बंद

अभी ये फ्लू रोजी पेलीगन और प्रिटेंड स्टार्स पक्षी में पाया गया है. इसी बाबत दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आनन फानन में 9 पक्षियों की मौत के बाद चिड़ियाघर का दौरा किया

चिड़ियाघर चिड़ियाघर
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

दिल्ली के चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू के चलते बंद कर दिया गया है. दरअसल चिड़ियाघर में h5 नाम का फ्लू कुछ पक्षियों में फैल गया है, जिसके चलते अबतक 9 पक्षियों की मौत हो चुकी है. चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक चौदह तारीख को दो पक्षी की मौत हुई, दूसरे दिन छह और पक्षी की मौत हुई. दो पक्षियों में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. प्रशासन के मुताबिक माइग्रेटेड पक्षी में फिलहाल ये पाया गया है.

Advertisement

अभी ये फ्लू रोजी पेलीगन और प्रिटेंड स्टार्स पक्षी में पाया गया है. इसी बाबत दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आनन फानन में 9 पक्षियों की मौत के बाद चिड़ियाघर का दौरा किया. दिल्ली में दर्जन भर जगह पर माइग्रेटेड पक्षी आते हैं. वहां टीम भेजी गई हैं मॉनिटरिंग करने के लिए.

सरकार के मुताबिक पोल्ट्री फार्म के ऊपर फिलहाल कोई खतरा नहीं है और 12 सदस्य टीम बनाकर फिलहाल पूरे हालात पर नजर रखी जा रही है. चिड़ियाघर में रहने वाले आवासीय पक्षी में फिलहाल बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement