Advertisement

MWC 17: लॉन्च हुई ZTE की Blade V8 Mini और Blade V8 Lite

ZTE ने लॉन्च किए दो बजट में आने वाले स्मार्टफोन्स, डुअल कैमरा सेटअप है खास.

लॉन्च हुई ZTE की Blade V8 Mini और Blade V8 Lite लॉन्च हुई ZTE की Blade V8 Mini और Blade V8 Lite
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

ZTE ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में मिड रेंज वाले अपने दो नए स्मार्टफोन्स ZTE Blade V8 Lite और ZTE Blade V8 Mini को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत एरिया के हिसाब से तय की जाएगी जिसका जानकारी कंपनी कुछ समय बाद दे सकती है.

ZTE Blade V8 Mini की बात करें ये स्मार्टफोन फोटोग्राफी लवर्स के लिए बेहतरीन है. इस डिवाइस में 5 इंच का HD डिस्प्ले, 1.4GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसमें 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गा है जिसे कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

अब स्मार्टफोन से मिलेगा DSLR जैसा जूम, Oppo ने पेश किया 5X डुअल कैमरा जूम सिस्टम

इसके कैमरे की बात करें तो ZTE Blade V8 Mini के बैक में पहला 13 मेगापिक्सल सेंसर और डेफ्थ सेंसिंग के लिए दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इससे बर्ल्ड बैकग्राउंड वाला bokeh फीचर मिलेगा साथ ही पोस्ट कैप्चर फोकसिंग, ऑटोमैटिक HDR और 3D इमेज बनाने के लिए 3D शूटिंग मोड भी मिलेगा. वहीं इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 2800mAh की बैटरी और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ZTE Blade V8 Lite आपके बजट में आने वाला फोन होगा. इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले, MediaTek 6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB का रैम दिया गया है. इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

Gionee ने लॉन्च किया A1 और A1 Plus, कैमरा और बैटरी है खास

ऑप्टिक्स की बात करें तो Blade V8 Lite में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा रियर में दिया गया है वहीं इसमें सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. इसके अलावा इसमें 2500mAh की बैटरी और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement