Advertisement

6 इंच डिस्प्ले के साथ ZTE ने लॉन्च किया Blade X Max

ZTE ने Blade सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Blade X Max को यूएस में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत $149.99 (लगभग 9,600 रुपये) रखी है.

Blade X Max Blade X Max
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

ZTE ने Blade सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Blade X Max को यूएस में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत $149.99 (लगभग 9,600 रुपये) रखी है. ये लैटेस्ट एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है.

ZTE Blade X Max में 6-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल्स) LCD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 2GB रैम के साथ 1.4GHz ऑक्टो-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 165.1x83.06x9.4mm है और इसका वजन 196 ग्राम है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Blade X Max के रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है जिसे कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो ZTE Blade X Max में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C मौजूद है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट के साथ 3400mAh की बैटरी दी गई है. इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में डॉल्बी ऑडियो फीचर भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement