Advertisement

ZTE ने लॉन्च किए Nubia Z11 और Nubia N1, जानिए कीमत और फीचर्स

Nubia Z11 में 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Nubia Z11 Nubia Z11
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

ZTE ने भारत में दो Nubia स्मार्टफोन्स- Nubia Z11 और Nubia N1 लॉन्च किए हैं. Nubia Z11 में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है. जबकि N1 की कीमत 11,999 रुपये है और इसमें 3GB रैम के साथ 64GB की ही इंटरनल मेमोरी दी गई है.

इसे अमेजॉन इंडिया वेबसाइट पर सेल के जरिए बेचा जाएगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड Nubia UI 4.0 दिया गया है. इन दोनों में हाईब्रिड डुअल सिम दिया गया है इसके तहत एक में सिम तो दूसरे में एसडी कार्ड लगा सकते हैं.

Advertisement

Nubia Z11 में 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है . इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें 80 डिग्री वाइड एंगल लेंस भी लगा है.

इसकी बैटरी 3,000mAh की है जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित जीपीएस, एजीपीएस, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Nubia N1
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिट का मीडियाटेक Helio P10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कैमरे में कई तरह के ब्यूटी फिल्टर्स भी हैं जो सेल्फी लवर्स को काफी पसंद आ सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी 4G LTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement