Advertisement

ZTE ने लॉन्च किया कई बेहतरीन फीचर्स के साथ Nubia Z11 Mini

ZTE ने एक नए सिरीज का स्मार्टफोन Nubia Z11 Mini लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक इसे फोटोग्राफी के लिए खास तौर पर बनाया गया है.

ZTE Nubia Z11 Mini ZTE Nubia Z11 Mini
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

दुनिया की टॉप 10 स्मार्टफोन मेकर्स में शुमार चीनी टेक कंपनी ZTE ने एक नए सिरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने Nubia सिरीज के तहत Z11 मिनी लॉन्च किया है जिसकी कीमत CNY 1,499 ( लगभग 15,000 रुपये) है. इसकी बिक्री 25 अप्रैल से शुरू होगी.

कंपनी इसका प्रचार मोबाइल फोन प्रोफेशनल फोटग्राफी के नाम से कर रही है. आपको बता दें कि इसमें f/2.0 अपर्चर, ऑटोफोकस और 6P लेंस से लैस 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

Advertisement

हाइब्रिड सिम सपोर्ट
यह फोन डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट करता है. यानी एक स्लॉट में सिम और दूसरे में सिम या माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 200GB तक किया जा सकता है.

फिंगरप्रिंट स्कैनर से ले सकते हैं स्क्रीनशॉट
इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो फोन को अनलॉक करने के अलावा दूसरे काम भी करता है. इसे यूजर्स स्क्रीनशॉट लेने के लिए या कैमरा के शटर बटन के तौर पर यूज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement