Advertisement

मैं विवेक ओबरॉय नहीं, सलमान मुझे हल्के में ना लें: जुबैर खान

बिग बॉस 11 के घर से निकाले गए कंटेस्टेंट जुबैर खान ने कहा है कि वो विवेक ओबरॉय नहीं है और शो के होस्ट सलमान खान ने उनकी जो बेइज्जती की है उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

सलमान खान, जुबैर खान सलमान खान, जुबैर खान
खुशदीप सहगल
  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

बिग बॉस 11 के घर से निकाले गए कंटेस्टेंट जुबैर खान ने कहा है कि वो विवेक ओबरॉय नहीं है और शो के होस्ट सलमान खान ने उनकी जो बेइज्जती की है उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

जुबैर खान 8 अक्टूबर को एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उन्हें इसे लोनावाला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया. जुबैर सोमवार को लोनावाला पुलिस स्टेशन जा सकते हैं.

Advertisement

Bigg Boss कंटेस्‍टेंट जुबैर ने पुल‍िस में की श‍िकायत, कहा- सलमान ने दी धमकी

एंटोप हिल पुलिस स्टेशन की ओर से जुबैर को लोनावाला स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए लिखित में भी दिया गया. इसमें लिखा गया है कि जुबैर की ओर से कहा गया है कि  शो में सलमान ने उनसे कहा कि ‘तेरे को कुत्ता बनाऊंगा, तू बाहर निकल, तेरे को छोड़ूंगा नहीं.     

जुबैर खान ने मीडिया से बात करते हुए जमकर भड़ास निकाली. जुबैर के मुताबिक सलमान ने उन्हें ‘नल्ला डॉन’ कहा. जुबैर ने कहा, ‘सलमान को बहुत शौक है लोगों की बेइज्जती करने का लेकिन मैं विवेक ओबरॉय या एजाज खान नहीं हूं, मैं इसे हल्के में नहीं जाने दूंगा.’

Bigg Boss: सलमान पर FIR कराने वाले जुबैर की पहचान पर विवाद

जुबैर खान ने कहा कि सलमान और शो को दिखाने वाले चैनल ने उनकी छवि खराब की. जुबैर के मुताबिक वो फिल्म ‘डायरेक्टर’ और ‘अंडर कवर रिपोर्टर’ हैं. जुबैर ने साथ ही अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम या उसकी बहन हसीना पारकर से कोई रिश्तेदारी होने से भी इनकार किया.

Advertisement

शनिवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वार में सलमान की डांट के बाद जुबैर शो के दौरान ही सिर पकडे बैठे नजर आए. बताया जा रहा है कि बाद में टेंशन में जुबैर ने ज्यादा दवाइयां खा ली थीं. जुबैर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को शो के दौरान सलमान ने जुबैर के शो से एविक्ट होने की बात बताई.

BIG BOSS सलमान की डांट से हिले जुबैर ने खाईं गोलियां, अस्पताल पहुंचे

जुबैर ने ये आरोप भी लगाया है कि उन्हें तबीयत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल ना ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि ये मामला सरकारी अस्पताल से संबंधित था

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement