Advertisement

मोदी के फेसबुक इस्तेमाल करने के तरीके पर जकरबर्ग मुग्ध

सोमवार शाम फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मौजूद थे. अपने खास प्रोजेक्ट 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' पर बात करते हुए उन्होंने इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्ट करने पर भी चर्चा की. लेकिन सबके सामने उन्होंने इस बात का भी उदाहरण दिया कि इंडिया के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी कैसे फेसबुक यूज करते हैं.

मार्क जकरबर्ग मार्क जकरबर्ग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग सोमवार शाम इंडोनेशिया के जकार्ता में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मौजूद थे. अपने खास प्रोजेक्ट 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' पर बात करते हुए उन्होंने इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्ट करने पर भी चर्चा की. लेकिन सबके सामने उन्होंने इस बात का भी उदाहरण दिया कि इंडिया के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी कैसे फेसबुक यूज करते हैं.

Advertisement

जकरबर्ग ने बताया कि मोदी जी ने लोगों से जुड़ने के लिए इंटरनेट को प्राइमरी कैंपेनिंग टूल के तौर पर इस्तेमाल किया. एक ऐसे देश में जहां इंटरनेट का चौतरफा इस्तेमाल एक बड़ा मुद्दा है, वहां जकरबर्ग मोदी के इस स्टाइल से खासा प्रभावित दिखे. इस पर उन्होंने जकार्ता में बच्चों के इंटरनेट एक्सेस के तरीके का भी उदाहरण दिया.

पिछले महीने ही फेसबुक ने रिलायंस के साथ मिलकर कई साउथ इंडियन स्टेट्स में 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' इनिशिएटिव की नींव रखी. इसके तहत अब रिलायंस डेटा यूजर्स 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' एप की मदद से कई वेब सर्विसेज फ्री में प्राप्त कर सकेंगे.

कुल 6 राज्यों (तमिलनाडु, महरराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और तेलंगाना) में न्यूज, मैटरनल हेल्थ, ट्रेवल, लोकल जॉब्स, स्पोर्ट्स, कम्युनिकेशन और लोकल गवर्नमेंट इनफार्मेशन जैसी 3 दर्जन से भी ज्यादा सर्विसेज दी जाएंगी.

Advertisement

पिछले साल भी मार्क जकरबर्ग अपने इंडिया दौरे पर पीएम मोदी से मिले थे. उन्होंने बताया था कि वो सिर्फ मोदी को सुनना चाहते हैं और उनसे यह जानना चाहते हैं कि यहां की सरकार की मदद के लिए फेसबुक क्या कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच इस बात को भी लेकर चर्चा हुई कि हेल्थ केयर और तमाम मुद्दों पर फेसबुक को किस तरह सर्विस डिलीवरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

जकरबर्ग ने मोदी से वादा भी किया था कि फेसबुक उनके लिए 'स्वच्छ भारत' एप भी बनाएगा, लेकिन बाद में इस प्रोजेक्ट के लिए दूसरी कंपनियों से बात कर ली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement