हाल में ही 12,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च हुआ Redmi Note 10 अब ओपन सेल में उपलब्ध होगा. Redmi Note 10 को अब कभी भी Amazon से खरीदा जा सकेगा. Redmi Note 10 सीरीज को मार्च में लॉन्च किया गया था. Redmi Note 10 इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. Redmi Note 10 को कई बार फ्लैश सेल में बेचा जा चुका है.
अब कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन को ओपन सेल के जरिए सेल किया जाएगा. इसका मतलब हुआ कि ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर सेल के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा. फिलहाल Redmi Note 10 का सिर्फ टॉप वेरिएंट ही ओपन सेल में उपलब्ध होगा. माना जा रहा है कि आने वाले टाइम में बेस वेरिएंट को भी ओपन सेल में उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
बेस वेरिएंट कब तक ओपन सेल में उपलब्ध होगा इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं शेयर की है. Redmi Note 10 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें एक्वा ग्रीन, शैडो ब्लैक और फ्रॉस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल है.
Redmi Note 10 के बेस वेरिएंट की सेल आज दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन पर की जाएगी. Redmi Note 10 में ओक्टा कोर Snapdragon 678 प्रोसेसर दिया गया है. ये Adreno 612 GPU के साथ आता है. इसके दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं.
बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB की मेमोरी दी गई है. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. इसमें 6.43-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz ही है. इसमें 1,100 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर, 2-2 मेगापिक्सल ता मैक्रो और डेप्थ सेंसर्स दिए गए हैं. सेल्फी के इसके फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 10 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है.