भारत में कई स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आते हैं. कई सेगमेंट में आपको 5G स्मार्टफोन मिल जाएंगे. 5G स्मार्टफोन के लिए आपको बहुत ज्यादा रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. यहां आपको देश में मिलने वाले सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Redmi Note 10T
Redmi Note 10T काफी सस्ता 5G स्मार्टफोन है जो भारत में उपलब्ध है. Redmi Note 10T दो वेरिएंट्स में आता है. इसमें एक वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है. जबकि टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. Redmi Note 10T की कीमत 14,499 रुपये से शुरू होती है.
Poco M3 Pro 5G
Poco M3 Pro 5G भी काफी सस्ता 5G फोन है. ये भारत में 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. ये फोन दो वेरिएंट्स में आता है. इसके बेस वेरिएंट में 4GB रैम दिया गया है. इसके टॉप वेरिएंट में 6GB रैम दिया गया है.
Oppo A53s 5G
सस्ते 5G फोन में Oppo A53s 5G का नाम भी शामिल है. ये दो रैम वेरिएंट्स 6GB और 8GB में उपलब्ध है. इसकी कीमत 15,990 रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको 17,990 रुपये चुकाने होंगे. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
Realme Narzo 30 5G
भारत में उपलब्ध सस्ते 5G स्मार्टफोन में Realme Narzo 30 5G भी शामिल है. Realme Narzo 30 5G के बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है. इसके अलावा इसका एक और वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है.
Realme 8 5G
Realme 8 5G भी काफी सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इसके बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 14,499 रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है, इसकी कीमत 17,499 रुपये है.