Apple के अगले iPhone लाइनअप iPhone 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है और हमेशा की तरह इस बार भी लॉन्च से पहले अपकमिंग iPhone मॉडल्स को लेकर लीक्स और खबरें मिलनी शुरू हो गई हैं. DigiTimes की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 सीरीज के सभी मॉडल्स सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएंगे. मौजूदा लाइनअप में ये फीचर केवल सबसे महंगे मॉडल यानी iPhone 12 Pro Max में मिलती है.
ये टेक्नोलॉजी बेटर इमेज स्टेबिलाइजेशन और इंप्रूव्ड फोटो क्वालिटी के लिए लेंस की जगह कैमरे के सेंसर को स्टेबिलाइज करती है. Apple ने अपनी वेबसाइट इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है कि अब तक टेक्नोलॉजी केवल DSLR कैमरों में मिलती थी.
ऐपल ने लिखा है कि इस टेक्नोलॉजी को पहली बार iPhone के लिए एडैप्ट किया गया. कंपनी ने बताया है कि चाहे आप गार्डन में दौड़ते हुए अपने बच्चे का वीडियो रिकॉर्ड करें या खराब सड़क पर खिड़की से हाथ बाहर निकालकर iPhone हाथ में रख पर रखकर कुछ शूट कर रहे हों फिर भी आपको शानदार स्टेबिलाइजेशन वीडियो में मिलेगी.
DigiTimes ने सोर्सेज के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि उम्मीद है कि जुलाई से शुरू होने वाले वॉयस कॉइल मोटर्स (VCM) की डिमांड में iPhone एंड्रॉइड हैंडसेट को पीछे छोड़ देगा. ये हिस्सा आमतौर पर कैमरे के फोकस फ़ंक्शन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और उम्मीद है कि इसे सभी iPhone 13 मॉडल में दिया जाएगा.
पब्लिकेशन को सोर्स ने कहा कि VCM मेकर्स साल की पहली छमाही में खासतौर पर एंड्रॉयड हैंडसेट्स के लिए शिपमेंट डिलीवर करते हैं. लेकिन, इस बार उम्मीद की जा रही है कि इस बार दूसरी छमाही में iPhone के लिए ये डिमांड ज्यादा रहेगी. क्योंकि, सभी नए iPhone मॉडलों में सेंसर शिफ्ट OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) का फंक्शन दिया जाएगा.
साथ ही सोर्स ने ये भी कहा कि मेकर्स को iPhone के लिए भारी डिमांड को पूरा करने के लिए कैपेसिटी 30-40% तक बढ़ाने के लिए कहा गया है. अपकमिंग iPhone 13 मॉडल के लिए चर्चा है कि इसमें छोटा नॉच मिलेगा और ये ऑलवेज ऑन 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा.