ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर कूपन कार्निवल का आयोजन किया गया है और कुछ प्रोडक्ट्स पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन प्रोडक्ट्स में iQOO 7 Legend, Oppo Reno 4 Pro, HP लैपटॉप्स और Nokia फीचर फोन्स जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. साथ ही यहां Mi 11X, OnePlus 9 और Samsung Galaxy M32 जैसे फोन्स पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
ऐमेजॉन पर iQOO 7 Legend 5G पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इसे कूपन बटन दबाकर 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह iQOO Z3 5G पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है. इसे 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Acer PKB810 Predator Aethon 500 RGB मैकेनिकल ब्लू स्विच गेमिंग कीबोर्ड पर भी 924 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे प्लेटफॉर्म पर 12,005 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही ऐमेजॉन पर HP Envy 15.6-इंच FHD लैपटॉप पर भी 1,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ये मॉडल 10th gen Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है.
ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर Mi 11X पर फ्लैट 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इस डिवाइस की बिक्री फिलहाल 29,999 रुपये में की जा रही है. यहां Redmi Note 10 Pro Max पर भी बैंक ऑफर दिया जा रहा है. SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकेंगे.
ऐमेजॉन पर OnePlus 9 5G पुरानी ही कीमत पर उपलब्ध है. लेकिन, ग्राहकों को SBI बैंक कार्ड्स के साथ 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. सैमसंग Galaxy M32 की बात करें तो ऐमेजॉन पर ये फिलहाल 14,999 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 1,250 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
सेकंड जनरेशन Apple AirPods की बिक्री ऐमेजॉन पर 16,490 रुपये में हो रही है. साथ ही ग्राहक इस पर HDFC क्रेडिट कार्ड्स के जरिए 15,00 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इन ईयरफोन्स में 24 घंटे तक की बैटरी और सीरी वॉयस असिस्टेंस का सपोर्ट मिलता है.