OnePlus 8T को ऐमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ये फोन पहली बार सेल में उपलब्ध हुआ है. इस नए फ्लैगशिप फोन को अर्ली ऐक्सेस के तहत वनप्लस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही ऐमेजॉन पर OnePlus 8 को डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल में किया जा रहा है.
OnePlus 8T को भारत में इसी हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. ये OnePlus 8 का अपग्रेड है. इसमें 6.55-इंच 120Hz डिस्प्ले, 48MP प्राइमरी कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग, 4,500mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है.
गौर करने वाली बात ये है कि OnePlus 8T की कीमत भारत में OnePlus 8 की तुलना में कम रखी गई है. OnePlus 8, 6GB + 128GB में भी आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है.
लेकिन, इसके 8GB + 128GB की कीमत 44,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. जबकि, OnePlus 8T के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 12GB + 256GB की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है.
फिलहाल ऐमेजॉन पर OnePlus 8 के तीनों वेरिएंट को क्रमश: 39,999 रुपये, 41,999 रुपये और 44,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ग्राहक इसे ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसी तरह OnePlus 8T के लिए एक्वामरीन ग्रीन और लूनार सिल्वर कलर का ऑप्शन उपलब्ध है.
OnePlus 8 में 6.55-इंच 90Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग और 4,300mAh की बैटरी मिलती है.