Advertisement

मोबाइल

ये है दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/6

ZTE AXON 20 5G को चीन में लॉन्च किया गया है. ये आधिकारिक तौर पर पहला कमर्शियल स्मार्टफोन है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें हिडन फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो हमने पहले केवल प्रोटोटाइप्स में ही देखा था.

  • 2/6

ZTE AXON 20 5G में एक यूनीक 6.92-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके ऊपर एक स्पेशल फिल्म कोटिंग दी गई है. ये काफी ट्रांसपेरेंट है, ताकि अंदर मौजूद फ्रंट कैमरे तक इमेज क्लिक करने के लिए पर्याप्त मात्रा में लाइट पहुंच सके.

  • 3/6

इसे बिल्ट-इन लाइट परसेप्शन सेंसर से भी पेयर किया गया है. ये हर सिचुएशन के लिए लाइट की मात्रा को रेगुलेट करता है. वहीं, इसमें एक नया प्रोसेसिंग एल्गोरिदम भी इस्तेमाल किया गया है, जो इमेज क्लैरिटी को ऑप्टिमाइज करता है.

Advertisement
  • 4/6

इसके अलावा ZTE ने कैमरा लेंस के आसपास के पिक्सल पर भी काम किया है ताकी ये बाकी के डिस्प्ले से मैच करे. ZTE AXON 20 5G की शुरुआती कीमत चीन में RMB 2,198 (लगभग 23,505 रुपये) रखी गई है, ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए है. इसकी बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी.

  • 5/6

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080 x 2,460 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.92-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें लिक्विड कूलिंग के साथ 5G इनेबल्ड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है.

  • 6/6

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MiFlavor 10.5 पर चलता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए डिस्प्ले के अंदर 32MP का कैमरा यहां दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध कराया गया है. इसकी बैटरी 4,220mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement